 
                        
        तीसरे टी20 मुकाबले में भी शमी को नहीं मिलेगी जगह?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में मंगलवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में शमी खेलेंगे या नहीं ये सवाल हर क्रिकेट फैंस के मन में चल रहा है क्योंकि सभी अपने इस स्टार तेज गेंदबाज को खेलते हुए देखना चाहते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच से ठीक पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वॉर्म-अप करते हुए देखा गया था जिससे फैंस को उम्मीद जगी की वह आखिरकार नेशनल टीम में वापसी करेंगे। लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। दूसरे टी20 मैच से पहले येही स्थिति थी जहां लोगों को उम्मीद थी कि शमी खेलेंगे, लेकिन एक बार फिर उन्हें मौका नहीं मिला। जिससे ये अटकलें तेज हो गई हैं कि ये तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट नहीं है। हालांकि, इसके बाद बीसीसीआई ने टीम में दो अनफिट खिलाड़ियों नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह को टीम से बाहर कर दिया लेकिन शमी अभी भी टीम के साथ बने हुए हैं। शमी पूरी तरह से फिट हैं यान हीं इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ दिन पहले प्री-मैच विजुअल्स को देखने के बाद पीयूष चावला ने कहा कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, क्योंकि वह लंगड़ा रहे थे। अगर आप उनके रन-अप देखें तो वह अभी भी थोड़ा लंगड़ा रहे हैं। पीयूष ने आगे कहा था कि अभी मुक्य लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी है उसके लिए शमी का फिट होना जरूरी है। इस टी20 सीरीज में बहुत सारे मैच हैं और भले ही वह कुछ मैच मिस कर दें तो ये अभी फैसला है।
 
                                                                        
                                                                    