 
                        
        पंवार को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
फतेहपुर शेखावाटी । युवा नेता विनोद पंवार को राजस्थान सरकार द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बिसुका) सीकर का सदस्य मनोनीत होने पर युवाओं ने पंवार को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए विनोद पंवार ने कहा मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर शीर्ष नेतृत्व एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली खान का आभार व्यक्त किया इस दौरान नेकी राम जाट, सत्यवीर राठौड़ ,नरेश मील ,विकास शर्मा, पवन कुमार शर्मा ,महेश हुड्डा, रवि सैनी अलखपुरा,पंकज आदि लोग उपस्थित रहे ।
 
                                                                        
                                                                    