हिण्डौन विधायक के सम्मान,के साथ जीत की शुभकामनाएं
भुसावर. हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक अनीता जाटव का भुसावर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं युवाओं एवं बुजुर्गों ने द्वारा माला पहनाकर, शॉल उड़ाकर एवं साफा पहना कर जीत की शुभकामनाएं एवं बधाई दी!
भीम आर्मी के भुसावर तहसील अध्यक्ष राजू भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंडौन विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनीता जाटव का सम्मान हिंडौन जाते समय भुसावर कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में पूर्व मनोनीत पार्षद नवनीत गर्ग, समाजसेवी विष्णु सेन, हरीश अरोड़ा, हरि पंजाबी सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं , बुजुर्गों ने विधायक अनीता जाटव को माला, शॉल ओढ़ाकर, फेटा पहनते कर जीत की शुभकामनाएं दी । औवही विधायक अनीता जाटव ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र की एवं प्रत्येक कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन की जीत है।