
रामपुरा डाबला में खेत पर काम कर रही महिला के साथ मारपीट
मांगलियावास। पीसांगन थाना क्षेत्र के रामपुरा डाबला में खेत पर काम कर रही एक महिला के साथ मारपीट करने पर पीड़ित महिला ने उपचार के बाद पीसांगन करने में आकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर चार्ज शुरू कर दिया। मामले में पिसागनं थाना पुलिस के अनुसार शारदा पत्नी कैलाशचन्द सेन रामपुरा डाबला नहीं रिपोर्ट देते हुए बताया कि गत 23 नवंबर दोपहर 02.30 बजे खेत पर काम कर रही थी। तभी गंगा देवी, बबलू दोनों ने मिलकर मेरे साथ गाली गलौच करने लग गये, मैने विरोध किया तो दोंनो एक साथ मेरे पर लाटी भाटा से मारपीट करने लगे गये। गंगा ने मेरे चोटी पडकर मुझे नीेच गिरा दिया। बबलू ने लाटी से आैर लात घुसों व खोडी से मेरे को बुरी तरह से मारपीट करके जख्मी कर दिया। में जोर जोर से चिल्लाई तब पडौस के खेत में काम कर रहे सुरेश ने बिच बचाव कर मुझे बचाया तथा मेरे पुत्र को तेजकरण को फोन कर के शादी से बुलाया। मेरा लडका शादी में चावण्डिया गया हुआ था। इस दौरान गंगा व बबलू ने मेरे साथ बडी बहरमी से मारपीट कर घायल कर दिया। करिबन 4 बजे मेरा पुत्र तेजकरण चावण्डिया से आया आैर पीसांगन अस्पताल लेकर गया। पीसांगन अस्पताल से मुझे अजमेर जेएलएनएच अजमेर रेफर कर दिया। फिर मुझको अजमेर ईलाज के लिए लेकर गये अजमेर से मेरा ईलाज करवा कर शोमवार रिपोर्ट करवाने आये है। रिपोर्ट देने पर भी आरोपी धमकी दे रहे है । पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करके पुलिस से जान माल की सुरक्षा की मांग की।