मातृ दिवस पर महिलाओं व बालिकाओं ने देखी ‘‘केरल स्टोरी’’ फिल्म
टोंक । भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश सह-संयोजक नीलिमा आमेरा ने अपने नीजि खर्च पर रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सिनेमैक्स टॉवर सिनेमा हॉल में ‘‘केरल स्टोरी’’ फिल्म दिखाई गई। इस मौके पर खचाखच भरे सिनेमा हॉल में लगभग तीन सौ बेटियों ने अपनी मां के साथ बैठकर फिल्म देखी। ‘‘केरल स्टोरी’’ फिल्म देखकर बालिकाओं ने अपनी मां के हाथ में हाथ रखकर प्रण किया कि मेरी सबसे अच्छी मित्र मेरी मां है, वह कभी भी अपने मन, कर्म एवं वचन से कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जिससे उनके माता-पिता की प्रतिष्ठा को धक्का लगे, वह कभी भी उनका दिल नहीं दुखायेंगी तथा माता-पिता के मार्ग दर्शन से दिग्भ्रमित होने से बचेंगी। इस मौके पर शकुन्तला, कलावती, सावत्री, स्नेहलता, भाजपा महिला मोर्चा कीआशा साहू एवं जूली शर्मा ने व्यवस्था संभालने का कार्य किया। इस मौके पर नीलिमा आमेरा ने अपनी मां को याद करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ ‘‘तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है ओ मां ’’ गाना गाया।