 
                        
        महिलाओं ने धुमधाम से मनाया एयू फाउंडेशन की 5वीं वर्षगांठ
एयू उधोगिनी महिलाओं ने जताया एयू फाउंडेशन का आभार
मनोहरपुर .  नवलपुरा मे एयू उधोगिनी   महिलाओं ने नवलपुरा मालिकों की ढाणी मे एयू उधोगिनी अनुपमा किराणा स्टोर पर एयू फॉउंडेशन की 5वीं वर्षगांठ बडे धुमधाम से मनाई मुख्य अतिथि के रूप में गांव की उप सरपंच उर्मिला सैनी नवलपुरा सरपंच सीता यादव रही  उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि आज महिला बहुत आगे बढ़ रही है। एवं एयू फॉउंडेशन भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल बहुत रंग ला रही है महिलाओं को समाज में आगे के कार्य करने चाहिए व एयू फाउण्डेशन व प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है इस कार्यक्रम की उन्होंने बहुत ही सहराना की व एयू फाउण्डेशन की 5वीं वर्षगांठ पर महिलाओं ने केक काटकर धुमधाम से 5 वीं वर्षगांठ मनाई
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रतिनिधि संतोष कुमार वर्मा,नवलपुरा सरपंच सीता यादव,उपसरपंच उर्मिला सैनी, एयू उधोगिनी हिना बानो, रिंकू योगी, अनुपम्मा देवी, वर्षा देवी, किरण देवी  एवं कुछ महिला राजिविका से मौजूद रही
 
                                                                        
                                                                    