महिलाओं ने ‘‘जंगलराज सरदार’’ के पुतले का किया विसर्जन
टोंक । बाडमेर जिले में एक दलित महिला की हत्या व बलात्कार की हुई घटना के विरोध में टोंक शहर में महिलाओं ने काले स्कार्फ बांधकर ‘‘जंगलराज सरदार’’ के पुतले के साथ रैली निकालकर तेलियों के तालाब में विसर्जन किया गया। इस मौके पर महिलाओं की रैली भूतेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर मुख्य बााजर होती हुई घंटाघर स्थित तेलियों के तालाब पहुंची, जहां ‘‘जंगलराज सरदार’’ के पुतले का विसर्जन किया गया। इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की सह-संयोजिका नीलिमा आमेरा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार एवं हत्या की घटनाऐं आम बात हो गई है, वहीं सरकारी कार्यालयों में अधिकारीगण मनमर्जी के मालिक हो गये है, जहां आमजन की सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत अपनी सत्ता की सुरक्षा में व्यस्त है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का सरदार इस जंगलराज के लिए उत्तरदायी है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य बीना जैन छामुनिया, जिला महामंत्री अंजली शर्मा, जूली शर्मा, स्नेह लता गौतम, कमलेश धाकड़, इन्द्रा, गुड्डी देवी, रोमा, पूजा, राधा एवं गायत्री आदि महिलाऐं मौजूद रही।