 
                        
        निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने बांधे परिण्डे
टोंक । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा टोंक ने निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 51 परिण्डे बांध कर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। इस अवसर पर संघटन की जिला कोषाध्यक्ष उषा जैन बिलसपुरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में ये पुण्य सेवा का कार्य हम सबको अवश्य करना चाहिए, पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने से बढ़ कर परोपकार का काम नही । इस अवसर पर संघटन संयोजिका अलका भण्डारी ने निर्जला एकादशी के महत्व के बारे में बताया, सभी महिलाओ ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्नेहा बंब, टोंक अध्यक्ष रेखा जैन, जिला कोषाध्यक्ष उषा जैन, संरक्षिका सीता सिंघल, गीता खंडेलवाल, मीना तोषनीवाल, महामंत्री साक्षी जैन, संगठन संयोजिका अलका भंडारी, ममता अग्रवाल, रोशन जैन, संगीता अग्रवाल, मंजू गट्टी, रीटा सोगानी, वंदना पाटोदी, सीमा भगत, मीनाक्षी बंब, सीमा जैन, सोनिया विजय, मधु तोषनीवाल, हेमलता जैन, मंजू छाबड़ा, भावना जैन, बीना, रानी जैन, मोनू जैन, हेमलता तोषनीवाल, अमिता मूंदड़ा, सुमन सिंघल, विनोद सिंघल, मंजू विजय आदि महिलाएं उपस्थित रही।
 
                                                                        
                                                                    