
महापंचायत में भाग लेगी महिलाएं
अजमेर । जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड, वी टी रोड पर रविवार को आयोजित होने वाले विराट वैश्य महापंचायत में विजयवर्गीय महिला मंडल की सदस्याएं भी निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी के नेतृत्व में भाग लेगी । वैश्य समाज की एकता, मैत्री एवम् समरसता के लिए होने वाले इस महापंचायत में प्रदेश के वैश्य समाज के विभिन्न घटक के लाखो पुरुष महिला शामिल होंगे ।