 
                        
        कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया डूडी का स्वागत
सीकर । ऑफिस जयपुर झुंझुनू बायपास पर आज कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार अध्यक्ष राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज एंड डेवलपमेंट बोर्ड रामेश्वर डूडी व सरजीत काजला आईपीएस ऑफिसर बनने पर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीकर पधारने पर हुआ भव्य स्वागत । कार्यक्रम में गर्मजोशी के साथ कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार अध्यक्ष राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज एंड डेवलपमेंट बोर्ड रामेश्वर डूडी व सरजीत काजला आईपीएस ऑफिसर का स्वागत किया गया । इस मोके पर श्री डूडी साहब ने कहा कि आने वाला समय चुनाव का हम सब को सभी मिलकर एकजुटता के साथ मेहनत करें और गहलोत सरकार को रिपीट करने में हर संभव प्रयास करें । आने वाली सरकार अपनी होगी इसमें कोई संदेह नहीं है और सभी एकता के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अत: आप घर-घर और ढाणी ढाणी जाकर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं और उनका लाभ आमजन को दिलाएं । इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश सैनी यूथ विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र सैनी कमल बंसल पार्षद वार्ड नंबर 49 50 सुरेश सैनी पवन मुकेश उमेश मोनू माली राहुल रोहित पिंटू पवन देवेंद्र नायक मुकेश चौहान कन्हैया लाल चौहान राजू, दिनेश पवन उमेश विजय तारा लकी सहित कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया । आईपीएस ऑफिसर भाई सरजीत काजला ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने अनुभव साझा किए और इमानदारी से आगे बढऩे की अपील की।
 
                                                                        
                                                                    