 
                        
        पीसीसी उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का किया स्वागत
जायल.- विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल को पार्टी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा  विधायक आवास पहुचकर बधाई दी गयी।विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल को  सोमवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री के सी वेणुगोपाल  द्वारा जारी की सूची में संग़ठन द्वारा उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी दी गयी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक को मीठाई खिलाकर नई जिम्मेदारी की बधाई दी गयी  इस दौरान  भावला सरपंच प्रतिनिधि
सुरेंद्र सिंह भावला, अनिल पाराशर, रामावतार सैनी, भंवर लाल दहिया, मनोज घस्वा, रोहिणा उपसरपंच गिरवर सिंह रोहिणा, गोपाल माली,मांगीलाल , दिनेश टाक, एडवोकेट प्रियंका, ओमप्रकाश सैनी, दिनेश लोमरोड, एडवोकेट हरीश पारीक , इंद्राज चौकीदार, देवीलाल कस्वा, घनश्याम  जांगिड़ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
     
                                                                        
                                                                    