विश्व सामाजिक न्याय दिवस का हुआ आयोजन
सोजत। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति सोजत के पैनल अधिवक्ता श्री सुरेश सेन द्वारा राज पब्लिक स्कूल सोजत रोड में विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय का अर्थ है समाज के सभी वर्गों को वृद्धि और विकास के समान अवसर प्रदान करना। सामाजिक न्याय यह सुनिश्चित करता है कि समाज में कोई भी व्यक्ति वर्ग, वर्ण या जाति के कारण विकास की दौड़ में पीछे ना रहे। यह तभी संभव है जब समाज से भेदभाव दूर हो सैन ने इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह दिन बहिष्कार, बेरोजगारी और गरीबी जैसे विभिन्न सामाजिक मुद्दों से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन जैसे विभिन्न संगठनों द्वारा सामाजिक न्याय के लिए अपीले की जाती हैं। उन्होंने निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, लैंगिक भेदभाव, नारी सम्मान और सुरक्षा, भारत सरकार के सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यो तथा ऐसी प्रथाए जो सामाजिक न्याय के लिए खतरा पैदा करती हैं के बारे में समस्त को अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ अमरचंद, राजेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र अवस्थी, उषा सेन आदि मौजूद रहे।