 
                        
        हिन्दू जागरण मंच द्वारा अखंड भारत माता का पूजन आज
बहरोड़। हिन्दू जागरण मंच इकाई बहरोड़ द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस से पूर्व अखण्ड भारत माता का पूजन कार्यक्रम सर्व हिन्दू समाज के सहयोग से करता आया है। इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आशुतोष मंदिर में मंच के पदाधिकारियों में मीटिंग की गई। कार्यक्रम संयोजक संजीव यादव व विक्की यादव ने बताया कि रविवार यानि आज शाम 5.30 बजे बहरोड़ स्टेडियम के बाहर वाले प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त सामाजिक संगठनों व सर्व हिन्दू समाज सहित संतों के भी आने की संभावना है। इस दौरान डॉ. गोपाल शर्मा, कर्मवीर यादव, सवाई सिंह, अनिल, विशाल गोयल, संजय सिंह, डॉ. रामनिवास यादव, आलोक अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    