 
                        
        अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को लेकर बांटे पीले चांवल
जमवारामगढ़ . अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पीले चांवल वितरण को लेकर समारोह समिति गीलां की नांगल के तत्वावधान में सीतारामजी मंदिर परिसर में अराध्य देव ठाकुरजी महाराज को अयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल), प्रभु राम का चित्र व निमंत्रण पत्र देकर अभियान की शुरुआत की गई। गांव के प्रत्येक मंदिर तथा प्रत्येक घर-घर में पूजित अक्षत (पीले चावल), प्रभु राम का चित्र व निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य शुरू किया गया। गाँव के प्रत्येक घर एवं प्रतिष्ठानों पर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप मिले इस सौभाग्य को बड़े धूमधाम से मनाने, दीपावली जैसा भाव जगाने व दीये जलाने के लिये लोगों से आग्रह किया। प्रभु राम जन-जन के आराध्य है। प्रत्येक श्रद्धालु व भक्त के हृदय में विराजमान है। जिसमें महिलाओं, बच्चों एवं सभी लोगों ने खास उत्साह दिखाया एवं भगवान राम के जयकारे लगाये तथा घर-घर सुन्दर काण्ड का पाठ, राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने का भी लोगों से आग्रह किया तथा मंदिरों में भी पूजापाठ का आयोजन रखा जाये। इस अवसर पर रवि दुधोरिया, सत्यनारायण अध्यापक, दीपक गील, मुकेश साँवठा, राकेश अध्यापक, रोशन गील, राजू साँवठा, मनोज मास्टर, पवन शर्मा, जीतू बापलावत, राहुल गील, राकेश गील, रमेश सचिन सहित दर्जनों रामभक्त मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    