 
                        
        बबाई में सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित
खेतड़ी . खेतड़ी क्षेत्र के बबाई में संत निरंकारी मंडल ब्रांच खेतड़ी के तत्वावधान निरंकारी सत्संग स्थल पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक ख्यालीराम गुर्जर व हंसराज द्वारा अनुलोम-विलोम व योगासन करवाये गए । खेतड़ी ब्रांच इंचार्ज संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वसुधैव कुटुंबकम् की थीम विषय पर यह    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत ही सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशानुसार आध्यात्मिकता जागरूकता के  साथ साथ योग के माध्यम से मन व तन को स्वस्थ रखने की भावना से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर रामनिवास सैनी,राजपालसिंह शेखावत, लालाराम नायक, हंसराज चौधरी , ख्यालीराम गुर्जर व हरिराम समेत महिलाओं ने योग कार्यक्रम में भाग लिया ।
 
                                                                        
                                                                    