 
                        
        युवा उद्यमी थानवी एवम चौधरी को मिला राष्ट्रीय अवार्ड
फलोदी। शहर के युवा एवं ओजस्वी उद्यमी भारत थानवी को मुंबई में आईया फोर्ज टेक्नोलॉजी की और से राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया । फलोदी के स्थानीय युवा उधमी भारत थानवी व मनीष चौधरी को मुंबई में आईया फोर्ज टेक्नोलॉजी की और से राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है। थानवी को रक्षामंत्रालय के ड्रोन प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया गया है। फलोदी का ये पहला अवसर है जिसमे डिफेन्स सेक्टर में पूरे देश अपने नवाचार के माध्यम से यह अवार्ड हासिल किया है। थानवी व मधुकर मोखा ने इसकी स्थापना वर्ष 2019 में देश के नाम छोटा सा योगदान के संकल्प के साथ की थी। वर्तमान में इनके नाम से दो पेटेंट पंजीकृत है। थानवी एवम चौधरी को मिले अवार्ड पर सभी फलोदीवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
 
                                                                        
                                                                    