युवा प्रतिभाओं ने जमाया रंग
जयपुर। हार्ट सेज समूह की ओर से जयपुर शहर के युवा कलाकारों को मंच देने के प्रयासों के अंतर्गत झोटवाड़ा के ह्यूमर हाउस में स्टैंड अप विधा का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में शेफाली ,मेघा , वैभव , सोना शर्मा , राज ,अजय ,शिप्रा ,निकिता ,हर्षित , मानवेंद्र , निशांत और हीत में जहां गीत और शायरी की प्रस्तुति दी वहीं देवेंद्र जोशी , मुबारक अली ,जमील ,पायल , राहुल , विकास ,त्रिविक्रम, रितिका और दीपक ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा दर्शक के रूप में मौजूद रहे और आयोजकों ने कहा कि राजस्थान की प्रतिभाओं को मंच देने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा कार्यक्रम का संचालन जय वाधवानी ने किया ।