
असंतुलित होकर कूएं में गिरने से युवक की मौत
नदबई . क्षेत्र के गांव गांगरौली में कूंए के समीप पालतू पशुओं को पानी पिलाने दौरान असंतुलित होकर एक युवक कूएं में गिर गया। कूएं में गिरने के चलते युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत कर युवक को निकाला। बाद में नदबई सीएचसी पर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवक बबली मीणा कूंए से पानी निकालकर अपने पालतू पशुओं को पिला रहा। इसी दौरान अचानक असंतुलित होकर युवक कूएं में गिर गया। समीपवर्ती लोगों ने कूएं से युवक को निकालने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुुंच ग्रामीणों की सहायता से युवक के शव को निकाला। पुलिस ने सीएचसी पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौपा। उधर, मृतक युवक के भाई पप्पू मीणा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।