शहर से 21 वी मदन मोहन जी की पदयात्रा हुई रवाना
सवाई माधोपुर। शहर के हरसहाय कटला स्थित कुमावत समाज के मदन मोहन जी के मंदिर से आज 21वीं पदयात्रा करौली मदन मोहन जी के लिए रवाना हुई। पदयात्रा से पूर्व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर झंडे का पूजन किया गया। आयोजन से जुड़े संजय मित्तल पत्रकार एवं भेरूलाल कुमावत ने बताया कि पदयात्रा शहर से भूरी पहाड़ी ,हाडोती, सपोटरा, केला देवी होकर करौली स्थित मदन मोहन जी के मंदिर में पहुंचेगी इस अवसर पर बेनी प्रसाद सिरो टा, भगवान दास सिंघल, खेमचंद,धर्मवीर कुमावत, नारायण पेंटर, विनोद नामा, गुलाब महावर, मनोज, भेरू लाल भाना, योगेंद्र कुमावत, गणेश, गोरधन सिर सवा, सहित अनेक लोगों ने पद यात्रियों का स्वागत किया। पद यात्री नाचते गाते मदन मोहन जी के जयकारे लगाते चल रहे थे।