
ग्रुप कमांडर द्वारा "पोकरण द्वितीय परीक्षण की 25 वीं वर्षगांठ
"पिलानी. शिक्षण संस्थान मे 1 राज सीटीआर व 1 राज इंडेप कम्पनी एनसीसी द्वारा पोखरण दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत प्रदर्शनी का शुभारम्भ ग्रुप कमांडर कर्नल बीरेन्द्र कुमार ने दीपक प्रज्वलित कर किया। इसमें परमाणु ऊर्जा उपयोग के विभिन्न मॉडलों,रंगोली एवं पोस्टरो का प्रदर्शन बिरला शिशु विहार, बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला पब्लिक स्कूल, सीरी स्कूल,बीएचएस, श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया कॉलेज, बीटीटीआई, बीकेबीआईईटी कॉलेज के कैडेट्स द्वारा किया गया।