 
                        
        मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 64 हजार पशु चयनित
बालोतरा। पशुपालकों को पशुधन हानि से सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की गई। योजना में जन आधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे। पशुपालकों का चयन लॉटरी से किया गया। पशुपालन उपनिदेशक डॉ. मदन गिरी ने बताया कि जिले में 14,199 गाय, 4,000 भैंस, 37,453 बकरी, 8,400 भेड़ व 159 ऊंट सहित कुल 64,211 पशुओं का लॉटरी से चयन किया। बीमा पॉलिसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना में गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक व लखपति दीदी पशुपालकों को प्राथमिकता दी है। अनुसूचित जाति के लिए 16 व जनजाति के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण रखा है। बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग जरूरी है। चयनित पशुपालकों के पशु का एक साल के लिए निशुल्क बीमा किया जा रहा है। बीमा राशि पशु की नस्ल, उम्र व दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर तय होगी। निःशुल्क बीमा के तहत अधिकतम 40 हजार रुपए तक पशुओं का बीमा होगा। योजना का क्रियान्वयन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग करेगा। पशुपालन विभाग नोडल विभाग रहेगा।
 
                                                                        
                                                                    