
अनूपगढ़-रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में 6 चेक पोस्ट संचालित
गंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चनुव 2023 के दौरान अनूपगढ़-रायसिंहनगर व विजयनगर क्षेत्र में 6 चेक पोस्ट वाहनों के निरीक्षण इत्यादि का कार्य कर रही है। एसडीएम रायसिंहनगर ने बताया कि नवीन चेक पोस्ट गुरूहरकिशन पब्लिक स्कूल अनूपगढ, रायसिंहनगर क्षेत्र में सलेमपुरा चौकी के सामने, बाजुवाला चौराहा, हांडा चौक रायसिंहनगर, रामसिंहपुर चौराहा तथा रायसिंहनगर पुलिया विजयनगर में चेक पोस्ट संचालित कर वाहनों की सघन जांच का कार्य किया जा रहा है।