Dark Mode
भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त वाली बात कही पात्रा पर उल्टी ना पड़ जाए

भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त वाली बात कही पात्रा पर उल्टी ना पड़ जाए



PURI . उड़ीसा के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर बयान देकर विवादों में खुद को घेर लिया है ,संबित पात्रा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं वहीं पत्र का यह बयान  उस समय आया जब प्रधानमंत्री मोदी उनके समर्थन में रोड शो करने खुद पूरी पहुंचे थे. उड़ीसा में यह बयान संदीप पात्रा का उसी  दिन आया जिस दिन उड़ीसा की लोकसभा क्षेत्र की 5 और विधानसभा सीटों की 35 सीटों पर चुनाव का मतदान हुआ, वही अब छठी फेस भी लोकसभा की बची हुई सीटों पर 25 को वोटिंग होगी मगर उनके इस बयान से जबरदस्त खलबली मत चुकी है आखिर संबित पात्रा ने ऐसा क्यों बोला इस पर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक और फेसबुक पर बुरी तरीके से ट्रॉल हो चुके हैं वही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,सांसद राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने संबित पात्रा के इस बयान को आड़े हाथों लिया है इसके बाद संदीप पात्रा ने माफी मांग ली है ,मगर जिस तरीके से उन्होंने बयान दिया है वह ऐसा बयान हो चुका है कि अब हर कोई संबित पात्रा की बात कोबड़े मजाक के अंदाज से ले रहा है हालांकि संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं महाप्रभु जगन्नाथ को लेकर जो मुझसे इतनी बड़ी भूल हुई है उसके लिए मेरा मन दुखी है मैं जगन्नाथ जी की चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगना चाहता हूं मैं अपनी गलती सुधारने की और पश्चाताप करने के लिए तीन दिन उपवास करूंगा वहीं संबित पात्रा के बयान से नाराज सीएम नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान है महाप्रभु को किसी इंसान का भक्ति कहना भगवान का अपमान है इतना ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने भाजपा के नेता के बयान पर कड़ी आलोचना की खड़गे ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा हमारे भगवानों को भी नई बक्से की 4 जून को जनता इनका यह अहंकार खत्म कर देगी वहीं राहुल गांधी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगे तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नजदीक है करोड़ लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है भाजपा का यह अहंकार भारी पड़ेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!