देवनगरी मे फिर लगेगा रामभक्तौ का मेला
दौसा - देवनगरी दौसा में 17 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर निकाली जाएगी भव्य कलश एवं ध्वज यात्रा जो की सोमनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई गुप्तेश्वर रोड स्थित राम मंदिर पहुंचेगी इसी की तैयारी को लेकर रविवार को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत अमर दास जी महाराज की अध्यक्षता में राम मंदिर में एक योजना बैठक का आयोजन किया गया योजना बैठक में सत्यनारायण शर्मा ने बताया की जैसा कि सर्व विदित है कि इस बार की रामनवमी विशेष हर्षो उल्लास के साथ मनाई जानी चाहिए भगवान श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में श्री राम का राज्याभिषेक 500 सालों के संघर्ष के बाद संभव हो पाया है और यह सभी सनातनी प्रेमियों के लिए गोरांवित करने वाला विषय है इसलिए इस बार की रामनवमी विशेष महत्व रखती है मिडिया प्रभारी गजेंद्र झाला ने बताया की विशाल कलश एवं ध्वज यात्रा के प्रचार प्रसार को लेकर सारी तैयारियां लगभग की जा चुकी है देवनागरी के सभी मंदिरों में पोस्टर और होर्डिंग लगाऐ जा चुके हैं ध्वज एवं कलश के कूपन का वितरण राम भक्तों के द्वारा किया जा रहा है सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ से विनम्र निवेदन है कि यह राम का कार्य है इसमें अधिक से अधिक अपनी भागीदारी निभाकर प्रचार प्रसार में सहयोग करें और इस ध्वज एवम कलश यात्रा को विशाल एवं ऐतिहासिक रूप प्रदान करें इस दौरान योजना बैठक में शिवचरण गुरु का खेड़ा अनिल शर्मा आशुतोष पाराशर सरपंच विजय बैरवा गजेंद्र झाला रोहित डगायच दीपक शर्मा पंकज कालीपहाड़ी नरेंद्र भाकरी गोलू शर्मा सुभाष बोहरा कैलाश बैरवा किशोर मेहरा चन्द्रप्रकाश रामकिशन बैरवा अमित गुप्ता मुकेस सोनी अशोक गुप्ता मोहित शर्मा रितेश खेरवाल नीरज हरियाणा कमलेश गुर्जर रामावतार मीना शिवकुमार आदि बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे और सभी ने जय श्री राम के जयकारे के साथ कलश यात्रा और ध्वज यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।