आचार्य सुकुमाल नंदी का हुआ असामयिक निधन
लक्ष्मणगढ़ । दिगंबर संत आचार्य सुकुमाल नदी का असामायिक निधन जोधपुर में हो गया। कर्मों की गति बड़ी विचित्र है। एक बालक विकास से महान आचार्य सुकुमलनंदी तक जीवन यात्रा की और उपसर्गों का सामना भी करना पड़ा । एडवोकेट चंद जैन ने बताया कि वे विगत 5 दिनों से बीमार चल रहे थे। एवं ब्लड प्रेशर कम हो गया था ।उनका जन्म 29 अगस्त 1978 को नावा राजस्थान में हुआ था। एवं सबसे कम उम्र में आचार्य गुरु पद्मन नंदी जी ने दीक्षा दी थी । उनका ऋषभदेव में 1999 एवं 2014में चतुर्मास हुआ था। उन्होंने पिपली मंदिर एवं महावीर जिनालय की पंच कल्याणक प्रतिष्ठा कराई थी। अनुयायियों ने वीर प्रभु से उनकी आत्मा को सदगति प्रदान करने की प्रार्थना की है।