प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण किया
कोटा .राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण कार्यक्रम का शहरवासी भरपूर लाभ उठा रहे है।
पार्षद सलीना शेरी ने बताया कि नगर विकास न्यास के तत्वावधान में शहर के वार्ड 47, साजी देहड़ा बंजारा कालोनी के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर में पट्टे वितरित किए गए। लोगो ने 13 वर्षा पहले आवेदन किए थे उनकी राशी भी जमा थी उनको भी पट्टे जारी किए गए
मौके पर उपसचिव भावना सिंह नगर विकास न्यास के तहसीलदार राम निवास मीणा पार्षद सलीना शेरी पट्टे वितरण किए
पशद सलीना शेरी बताया कि वार्ड नंबर 47, साजी देहड़ा बंजारा कालोनी के लिए आयोजित शिविर मे 300 पत्रावलियाँ पट्टे बनाने के लिए लगी हुई है
साजी देहडा मे नगर निगम का क्षेत्र खसरा नंबर 22 ,103,104 रहा था इसकी वजह से नगर विकास न्यास को पट्टे देने में दिक्कत आ रही है खसरा नंबर 22 ,103,104 के पट्टे भी नगर विकास न्यास अभी जारी नहीं कर रहा है इसके लिए उप सचिव भावना सिंह नगर विकास न्यास के तहसीलदार राम निवास मीणा से पार्षद सलीना शेरी ने पट्टा देने की मांग की उन्होंने इसके लिए जल्दी ही नगर निगम नगर विकास न्यास मैं तालमेल मिलाकर पट्टे देने का आश्वासन दिया
राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण कार्यक्रम का शहरवासी भरपूर लाभ उठा रहे है। नगर विकास न्यास के तत्वावधान में शहर के वार्ड 47, साजी देहड़ा बंजारा कालोनी के लिए आयोजित शिविर मे पत्रावलियाँ मिली है शिविरों में अपने मकानों का पट्टा लेने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। पट्टा लेने के लिए लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है।
नगर विकास न्यास की ओर से आयोजित दो दिवसीय शिविर में पट्टे वितरित किए गए।