सुजानदेसर क्षेत्र में एक दर्जन अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई
बीकानेर। अतिक्रमण को लेकर बीकानेर में प्रशासन इन दिनों एक्टिव हो गया है। बुधवार को बीकानेर में प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन अतिक्रमण हटाए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रशासन ने सुजानदेसर में हो रखे अतिक्रमणों को हटाया। प्रशासन ने तकरीबन एक दर्जन स्थानों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्टिव हुए प्रशासन की टीम बुधवार को सुजानदेसर क्षेत्र में पहुंची। टीम के पहुंचने के साथ ही मौक पर हडक़ंप मच गया। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। प्रशासन ने देखते ही देखते सुजानदेसर में तकरीबन एक दर्जन स्थानों पर बुलडोजर चला दिया तथा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूआईटी प्रशासन ने बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में बुधवार को सुजानदेसर में अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 14 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। जहां भू माफियाओं ने आठ बीघा से अधिक जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। जिला कलक्टर के निर्देश पर यूआईटी तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए इस आठ बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है।