Dark Mode
अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सेामवार को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें वार्ड 69 में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा वार्ड 75 में 27 लाख रूपए से बनने वाली दो सड़क शामिल है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि इन सड़क कार्यों के पूर्ण होने से वार्ड 69 एवं वार्ड 75 के निवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क और भवन जैसी आधारभूत संरचनाएं आमजन के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक वार्ड और बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो तथा विकास की गंगा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि निर्माण से वार्ड के निवासियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। इसी क्रम में श्री देवनानी ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र वार्ड 69 कड्क्का चौक स्थित पीरमिट्ठा गली एवं गजमल गली में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात वार्ड 75 में बाबा गोपालदास कॉलोनी से अम्बिकेश्वर कॉलोनी तक 12 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क एवं वार्ड 75 में बलदेव गली नम्बर 2 में विष्णु रामचन्दानी जी के मकान से इंदु शर्मा जी के मकान तक 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का स्तर और सुदृढ़ होगा। इस अवसर पर पार्षद रमेश चेलानी, विक्रम सिंह, दीपेंद्र लालवानी, सचिन सोनी, किशोर टेकवानी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!