
अजमेर : वित्तीय समावेशन शिविरों के माध्यम से करें आमजन को लाभान्वित
अजमेर। वित्तीय समावेशन शिविरों के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बैंकर्स को निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को वित्तीय समावेशन शिविरों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए। शिविरों के कार्यों में संख्यात्मक दृष्टि से वृद्धि करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। बैंक शाखाओं के लक्ष्य निर्धारित करें। उसी के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक बैंक के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक शाखा की योजनावार समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के समस्त शिविर आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के शिविरों के साथ वित्तीय समावेशन शिविर भी आयोजित होंगे। इसी प्रकार शहर चलो अभियान के शिविरों में भी बैंकों द्वारा वित्तीय समावेशन सम्बन्धी गतिविधियां की जाएगी। इन दोनों अभियानों के प्री-कैम्प में भी बैंकर्स सक्रिय रूप से भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने वित्तीय समावेशन शिविर में प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार की मंशा अनुसार वित्तीय योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। इसमें कम प्रीमियम में दुर्घटना होने पर बड़ी राशि मिलने से विपरीत समय में आर्थिक सहायता मिलती है। वित्तीय योजनाओं में संतृप्तता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी जनधन योजना में नए खाते खुलवाने एवं रि-केवाईसी अधिकाधिक करने के प्रयास करें। सभी विभाग एवं वित्तीय संस्थाएं समन्वय से कार्य करे। विद्यालयों में विद्यार्थियों को वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जाए। साथ ही 10 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के प्रधानमंत्री जनधन खाते खोलने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी वित्तीय योजनाओं के लाभ से जोड़ने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा सहारण, नगरीय निकाय विभाग की उप निदेशक सना सिद्दकी, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री संजय कुमार सिंह सहित समस्त बैंकर्स एवं अधिकारी उपस्थित रहे।