Dark Mode
Congress का मोहरा बन चुके हैं अखिलेश यादव, सपा प्रमुख के वार पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

Congress का मोहरा बन चुके हैं अखिलेश यादव, सपा प्रमुख के वार पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

अखिलेश यादव के मोहरा बताए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम की तरफ से पलटवार किया गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा। दरअसल, कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान की खबरों पर कहा था कि बीजेपी में झगड़ा दो नेताओं के बीच नहीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ के बीच है। अखिलेश ने कहा कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद तो सिर्फ मोहरा हैं।


दिल से कपिल सिब्बल के साथ इंटरव्यू में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, लेकिन उनके फैसलों में सबका साथ दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है। इसमें केशव प्रसाद मौर्य सिर्फ मोहरा हैं। वहीं सीएम योगी आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक करने वाले थे। उनकी मुलाकात से ठीक पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पाठक लखनऊ कैंट से विधायक भी हैं और योगी सरकार में डिप्टी सीएम भी हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!