एएमपी खटीक समाज की प्रतियोगी परीक्षा 25 को टोड़ारायसिंह में
टोंक। अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में समाज के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की नि:शुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 दिसंबर सोमवार को टोड़ारायसिंह में किया जायेगा। टोड़ारायसिंह ब्लॉक अध्यक्ष एवं परीक्षा प्रभारी कन्हैया जग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में आनलाईन देशभर से कऱीब 5 हजार छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में ऑनलाईन सम्पादित होगी। परीक्षा का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे रहेगा। उन्होने बताया कि सेंटर पर पहुंचने की स्थिति वाले सभी परीक्षार्थियों को एक घंटे पूर्व प्रात: 10 बजे परीक्षा केंद्र धाकड़ कालोनी डाकघर के सामने स्थित गीतांजली पब्लिक स्कूल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा उपरांत समाज के अनुभवी शिक्षाविदों एवं अधिकारियों द्वारा मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि करीब 60 परीक्षार्थी केन्द्र पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।