 
                        
        अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ ने जीता वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब
सरवाड़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागोंला में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल17 वर्ष छात्र वर्ग प्रतियोगिता में अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ ने फाइनल मुकाबले में खवास को 3-1 से पराजित कर नवगठित केकडी जिले की प्रथम विजेता टीम बनी। प्रशासक भागचंद चौधरी व शारीरिक शिक्षक जीवराज जाट की अगुवाई में िवजेता टीम के खिलाडियों का माला पहनाकर स्वागत किया ओर बधाई दीं।
 
                                                                        
                                                                    