सांसद जौनापुरिया को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
टोंक । जिला महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ टोंक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की समस्याओं को लेकर संघ की अध्यक्ष शीला विजय एवं महामंत्री उर्मिला शर्मा ने सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष शीला विजय एवं महामंत्री उर्मिला शर्मा ने दिये गये ज्ञापन में मंाग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति आयु पूर्व में विभाग द्वारा 62 वर्ष था, अब सरकार द्वारा नई गाईड लाईन में वर्ष 2023 से इस सेवानिवृत्ति आयु सीमा को घटाकर 61 वर्ष कर दी गई है, जिसे बढ़ाकर 62 वर्ष की जावे, क्योंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय सेवा पर कार्यरत है, ना कि सरकारी कर्मचारी, इसमें आयु सीमा निर्धारित नहीं होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का मानदेय दो भागों में मिलता है, आधा राज्य सरकार व कुछ केन्द्र सरकार से, इस मानदेय को टुकड़ों में न देकर इसे पूर्व की भांति एक मुश्त दिलवाया जावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य विभागों का कार्य करने पर लगाने से वह 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा सुचारू रूप से नही दे पा रहे है, ऑफलाईन रिकार्ड तथा ऑनलाईन रिकार्ड का कार्य करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सेवानिवृत्त होने पर सरकार द्वारा ग्रेजवेटी की राशि की घोषणा की गई थी, लेकिन लागू नहीं की गई है। उन्होने मांग की है कि पेंशन राशि व ग्रेजवेटी राशि को लागू किया जाये ताकि सभी आंगनबाड़ी महिलाओं को राहत मिल सकें।