ए के एम विधालय रब्बाका में वार्षिकोत्सव एवम विदाई समारोह 2023 का हुआ आयोजन
नौगावा. तहसील के गांव रब्बाका के ए के पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एवम विदाई समारोह 2023 का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ प्रधान नसरू खान तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट आसिफ खान,पूर्व सरपंच चिडवा दीन मौहम्मद ,आसीन खान थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्वलन द्वारा की गई सभी अथितियों का विधालय प्रबंधन की तरफ से माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विधालय के विधार्थियों द्वारा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अथितियों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन भूपेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।