
यूटीबी आधार पर चिकित्सक के 10 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित
बूंदी। मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले में चिकित्सक के 10 पदों पर यूटीबी (अर्जेन्ट टेंपरेरी बेसिस ) आधार पर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय पर एक वर्ष के लिए नियुक्ति दी जाएगी। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से दी जाने वाली यह नियुक्ति पूर्णतया अस्थाई रूप से होगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि एमबीबीएस डिग्री धारी आशार्थी आवेदन पत्र सादे कागज पर दस्तावेजों की एक-एक प्रमाणित प्रति सहित 9 जनवरी तक सीएमएचओ कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों एवं राजस्थान मेडिकल काउंसिल जयपुर में स्थाई रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होगा। साक्षात्कार के लिए पृथक से सूचित किया जावेगा।