Dark Mode
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एसेसमेंट टेस्ट हेतू नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एसेसमेंट टेस्ट हेतू नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

दौसा - नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 17 मार्च 2024 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा। इस हेतु जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली तथा सहायक नोडल अधिकारी जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा को बनाया गया है।
इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक नोडल अधिकारी एवं साक्षरता के ब्लॉक समन्वयकों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। पंचायत स्तर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं साक्षरता प्रभारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला नोडल अधिकारी गोविंद नारायण माली ने बताया कि एनआईओएस द्वारा फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमैरेसी एसेसमेंट टेस्ट नव साक्षरों हेतु आयोजित किया जा रहा है ।
इस परीक्षा में जिले के लगभग 5000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों के लिए मूल्यांकन प्रश्न उत्तर पुस्तिका एनआईओएस द्वारा तैयार की जाएगी टेस्ट में नव साक्षरों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का कार्य साक्षरता प्रभारी एवं अन्य शिक्षा विभागीय अधिकारी कर्मचारी करेंगे ।
परीक्षा में सफल होने पर नवसाक्षरों को एनआईओएस द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
इस परीक्षा की मॉनिटरिंग समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करेंगे तथा परीक्षा संबंधित समस्त सूचनाओं को जिला स्तर तक प्रेषित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा नव साक्षरों की सुविधा के अनुसार रविवार के दिन आयोजित होगी । नवसाक्षरों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने का कार्य साक्षरता प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है पंजीकृत नवसाक्षर प्रातः 10 से सायं 5:00 बजे तक किसी भी वक्त परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा में भाग ले सकता है।परीक्षा के अवलोकन हेतु केंद्र तथा राज्य स्तरकी टीम भी बनाई गई है जो कि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। साक्षरता के इस कार्य में सभी शिक्षा विभागीय अधिकारी कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से सहयोग करेंगे किसी भी स्तर पर लापरवाही प्रतीत होने पर नियम अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!