पिंकसिटी में हैलिकॉप्टर से उतरे आर्मी के जवान
स्नाइपर ने आतंकवादी को किया ढेर, वीआईपी को छुड़वाया, ऑपरेशन का लाइव डेमोंस्ट्रेशन हुआ
जयपुर। जयपुर में सेना ने लाइव ऑपरेशन डेमोंस्ट्रेशन बताया। हेलिकॉप्टर से नीचे उतरे जवानों ने मोर्चा संभाला। वहीं सेना के स्नाइपर ने निशाना लगाते हुए एक आतंकवादी को ढेर किया। नैनो ड्रोन की मदद से घर के अंदर छुपे आतंकवादियों की लोकेशन ट्रेस की गई। जवान गेट तक पहुंचे और तेज आवाज वाला ब्लास्ट कर आतंकवादियों को भ्रमित किया, ताकि वे घबरा जाएं। इसके तुरंत बाद जवान अंदर घुसते हैं और वीआईपी को सुरक्षित बाहर निकालते हैं। स्पेशल आर्मी डॉग्स का ड्रिल शो आर्मी डॉग्स का स्पेशल ड्रिल शो आयोजित किया गया। इस दौरान डॉग्स अपने इंस्ट्रक्टर के इशारों पर अलग-अलग मूवमेंट करते नजर आए। ड्रिल में उनकी ट्रेनिंग, अनुशासन और ऑपरेशन के दौरान निभाई जाने वाली भूमिका को दिखाया गया, जिसे देखकर मौजूद लोग काफी प्रभावित हुए। पांच दिन चलेगी प्रदर्शनी भारतीय सेना की कार्यशैली, तकनीक और तैयारी को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भवानी निकेतन कॉलेज ग्राउंड में ‘अपनी सेना को जानें’ प्रदर्शनी भी शुरू की गई है। यह प्रदर्शनी पांच दिन तक चलेगी। इसमें मिसाइल, ड्रोन, आर्मी टैंक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल हुए हथियारों को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक देखा जा सकेगा।