 
                        
        सेना के बम निरोधक दस्ते ने 15 बमो को किया गया निष्क्रिय
सूरतगढ़.  नहर बंदी के दौरान इन्दिरा गांधी नहर की सफाई कार्य के चलते बिरधवाल हैड के पास बीते माह अलग-अलग स्थानों पर 15 बम मिले थे।बमो को बिरधवाल चौकी पुलिस ने सुरक्षित रखवाया था।  बम मिलने की सूचना पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को दे दी थी। सोमवार को सेना के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची।मेजर नवनीत सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ते ने बमो को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया। इस मौके पर बिरधवाल चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश जांगिड़ जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे। बम निष्क्रिय करने के  दौरान आसमान में धूल के ऊंचे ऊंचे  गुब्बार उड़े। इससे पूर्व भी 13 मई को इन्दिरा गांधी नहर में बिरधवाल हैड के पास नहर की खुदाई कार्य के दौरान एक साथ 5 बम मिले थे। जिन्हें सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था।
2001 में सेना के आयुध डिपो में हुई थी भीषण आगजनी। जिस कारण से आयुध डिपो के आसपास काफी बम फटे थे। बड़ी संख्या में बम आसपास के इलाके में भी गिरे थे। जिनके मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इंदिरा गांधी नहर की सफाई के दौरान अक्सर बम मिलते हैं। आसपास के खेतों में भी किसान जब खेत की जुताई करते हैं। तो बम मिलते रहते हैं। इन्हें पुलिस सुरक्षित रखवाकर सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाकर निष्क्रिय करवाकर उन बमो का निस्तारण करती है।
     
                                                                        
                                                                    