आर्यन चौधरी का नवोदय में चयन
पलसाना। ग्राम डुकिया स्थित साधना डिफेंस एकेडमी के आर्यन चौधरी का नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ। संस्था के निदेशक ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार 4 वर्ष से नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हो रहा है। आर्यन चौधरी का चयन होने पर स्टाफ एवं विद्यालय परिवार ने खुशी का इजहार करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। बताया कि आर्यन विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी अग्रिम पंक्ति में रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है।