अथर्वा आदित्य सेवा संस्थान लू से बचाव अमृत गोली का वितरण अथर्वा आदित्य सेवा संस्थान ने बांटी 500 अमृतधारा की शीशियां
कोटा। कोटा में सूरज अपने तेवर दिखाने लग गया है।तापमान धीरे—धीरे बढता जा रहा है। गर्मी अपने पूरे परवान चढ़ने लगी है। दिन भर गर्म हवाओं लू की थपेड़ों के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। ऐसे में लोगों के राहत देने के लिए अथर्वा आदित्य सेवा संस्थान ने लू से बचाव हेतु अमृत गोलियों का वितरण किया है।संस्थापक अध्यक्ष आदित्य कुमार शास्त्री ने बताया कि संस्थान द्वारा अमृत धारा की अमृत गोलियों की शीशियां बांट रहे है। खड़े गणेश मंदिर पर 500 शीशियां बाँटी गयी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष खुशबू दाधीच एवं रमेश दाधीच सहित कई लोग उपस्थित रहे। शास्त्री ने बताया कि संस्थान ने शहर में लगभग 3000 गोलियों के वितरण का लक्ष्य बनाया है। व्यस्को को चार चार गोली बच्चों को दो दो गोली वितरीत कर लेने की सलाह दी गई। लू से बचने के लिए तरल पदार्थ व प्याज के अधिक सेवन की सलाह भी दी।