एयू बैंक द्वारा 'चलो पाठशाला' के बच्चों को पोशाक वितरित
शाहपुरा. शाहपुरा क्षेत्र खोरी रोड बिदारा मोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के लिए रणवीर सेवा समिति द्वारा एयू बैंक के सहयोग से संचालित 'चलो पाठशाला' में विगत 10 माह से बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है। शनिवार को इसी क्रम में बच्चों को पाठशाला ड्रेस वितरित की गई। रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि झुग्गी झोपड़ियों रहने वाले बच्चों के लिए रणवीर सेवा समिति व एयू बैंक के द्वारा चलाई जा रही। यह पाठशाला निरन्तर संचालित है और इसका उद्देश्य बच्चे कचरा बीनने वाले बच्चों को शिक्षित बनाना है।
इस दौरान सीएसआर टीम से मनोज यादव ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र के इन अविस्मरणीय योगदान के लिए सर्किल हैड सुल्तान सिंह पलसानिया को राष्ट्रीय स्तर पर चेंजमेकर अवार्ड भी मिल चुका है। इस दौरान समिति के नगर अध्यक्ष अमरसिंह पलसानिया, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर, अमन जांगिड़, जतिन जांगिड़, मुकेश बिजारनिया मौजूद रहे।