चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉपी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे तो वहीं, पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के लिए मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टीम में जगह मिला है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव हुए हैं। डेविड वॉर्नर (रिटायर), कैमरन ग्रीन (पीठ की सर्जरी) और सीन एबॉट टीम में नहीं हैं। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए नाथन एलिस ने शानदार परफॉर्मेंस किया था। जिसके कारण ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2009 में आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। जो 22 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।