पी जी कॉलेज में मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाईमाधोपुर में कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गोपाल सिंह ने महाविद्यालय के सभी कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं सभी को 26 अप्रैल को परिवार के सभी मतदाताओं सहित शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ हरिचरण मीना ने विद्यार्थियों को निर्वाचन विभाग के सी-विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप, केवाईसी एप, सक्षम एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में लगभग 500 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।