बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बोलीं क्षेत्र का किया दौरा
- निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज व सीएचसी भवन का लिया जायजा
सवाई माधोपुर। जिले की बामनवास विधायक इंदिरा मीना आज बौंली क्षेत्र के दौरे पर रही। जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज व सीएचसी भवन का निरीक्षण कर निर्माणकार्य का जायजा लिया । इस दौरान विधायक इंदिरा मीना ने निर्माणकार्य में काम ली जा रही घटिया सामग्री को लेकर नाराजगी जाहिर की । वहीं आईटीआई कॉलेज भवन में अवैध बजरी भंडारण मिलने को लेकर विधायक ने खासी नाराजगी व्यक्त की , मीडिया से रूबरू होते हुवे बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि उनके विगत कार्यकाल में कॉंग्रेस सरकार द्वारा सीएचसी भवन व आईटीआई कॉलेज स्वीकृत किया था । सीएचसी भवन का कार्य 2023 में पूर्ण किया जाना था। लेकिन अभी तक भी कार्य पूरा नहीं किया गया है। वहीं सीएचसी भवन में घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही निर्माणकार्य में गुणवत्ता पूर्वक कार्य भी नहीं किया जा रहा। ऐसे में विधायक ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समय पर कार्य पूरा करने एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए है । वही निरीक्षण के दौरान आईटीआई कॉलेज भवन में निर्माण के दौरान सीमेंट की मात्रा मापदंडों के अनुसार न मिलने पर विधायक इंदिरा मीना ने असंतोष जाहिर किया । साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच करने व संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए कहा । वहीं आईटीआई कॉलेज परिसर में अवैध बजरी भंडारण मिलने को लेकर विधायक इंदिरा ने नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद संवेदक के कार्मिक को व फटकार भी लगाई। विधायक इंदिरा मीना ने मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। साथ ही निर्माणाधीन भवन में अवैध बजरी जैसे काले कारोबार बंद करने की बात कही । विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि दोनों ही भवन निर्माणाधीन है और नगर पालिका बौली के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों भवनों का निर्माण नियम अनुसार एंव गुणवत्ता पूर्वक किया जाना चाहिए। विधायक ने दोनों भवनों के निर्माणकार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।