
बारां : बीएलओ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बारां। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई से 17 जुलाई, 2025 के मध्य आयोजित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं अन्य आवश्यक निर्वाचन कार्यों की बारीक जानकारी देना है। इसी क्रम में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार किशनगंज में 45 बीएलओ व पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की निगरानी व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर से पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) स्वयं प्रशिक्षण सत्रों में उपस्थित रहकर इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।