बारां: बाल विवाह मुक्त भारत, 100 दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बारां। जिले में बाल विवाह के उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान 27 नवंबर से 10 मार्च 2026 तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बामला व दीगोद खालसा गांवों मे गुरुवार को बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सृष्टी सेवा समिति बारां के संयुक्त तत्वाधान मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामला व दीगोद खालसा में जागरूकता बैठक एवं रैली व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में सभी ब्लॉक महिला समूह साथिनों और स्कूल के विद्यार्थियों को बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर करने के लिए जागरूक किया गया। ताकि जिले मे बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हो सके। बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता बैठक एवं रैली व शपथ कार्यक्रम, मे विभिन्न ब्लॉक से महिला साथिन एवं बाल अधिकारिता विभाग से लोकेश, प्रियंका खत्री, पूनम गुप्ता, सुरभि गौतम, श्वेता अदलक्खा, पवन, जगदीश व सृष्टी सेवा समिति से जिला समन्वयक विजय कुशवाह, फील्ड कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र कुशवाह, चेतन नामा, कमल प्रजापति मौजूद रहे।