Dark Mode
बारां : जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत लिसाड़िया में शिविर का किया निरीक्षण

बारां : जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत लिसाड़िया में शिविर का किया निरीक्षण

  • अंत्योदय शिविर में 15 वर्षों से बंद लिसाड़िया गांव का रास्ता खुलवाया, ग्रामीणों के  चेहरे पर खुशी झलकी

बारां। ग्राम पंचायत लिसाड़िया में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। शिविर में पहुंचकर जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने न सिर्फ जनसमस्याएं सुनीं, बल्कि वर्षों पुरानी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान मोरपाल सुमन, एसडीएम बनवारी लाल बैरवा एवं विकास अधिकारी श्वेता खोरवाल सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार एवं शिविर प्रभारी संदीप कुमार वर्मा को अवगत कराया कि लिसाड़िया गांव की आबादी का मुख्य रास्ता पिछले 15 वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में है, जिससे किसानों व आमजन को खेतों और जमीन तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही थी। जिला कलक्टर के निर्देश पर शिविर प्रभारी ने तुरंत राजस्व टीम के साथ मौके पर जांच करवाई, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि होने पर तत्काल रास्ता खुलवाया गया। ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता उनकी खेती और दैनिक आवाजाही के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। रास्ता खुलने पर ग्रामीणों के चेहरे पर संतोष और खुशी की झलक देखने को मिली। शिविर में जिला कलक्टर ने अन्य योजनाओं के तहत भी ग्रामीणों को लाभांवित किया। उन्होंने मौके पर सुनील गोचर और महेन्द्र गोचर को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किए। एक आपसी सहमति से बंटवारे की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। एक टीबी पोषण किट का वितरण किया गया। 22 नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही शिविर में स्कूल के बच्चों को निशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरण की गई।

आज यहां होंगे शिविर आयोजित - 4 जुलाई को सीमली, तिसाया, बालदड़ा, खजूरनाकलां, भटवाड़ा, तिसाया, निपानिया, सेमली, ढोलम, देवरीजोध, कुण्ड़ी, मुसईगुजरान, दिलोदहाथी, अजरोंडा, सदोकड़ा, सेमलीफाटक, नाहरगढ़ में आयोजित किए जाएंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!