बारां: समस्या समाधान शिविरों में आमजन को मौके पर मिला लाभ
बारां। वर्तमान राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होेने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमोें के तहत गुरूवार को बटावदा, खजूरनाकलां, बोहत, कड़ैयानोहर, मोखमपुरा, कुन्जैड़, देवरी व रेलावन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में पहुंचने वाले लोगों को उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए मौके पर ही लाभान्वित किया गया। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बटावदा व खजूरनाकलां में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर प्रभारी को राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार शिविर में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई करते हुए उनके कामों को पूर्ण करने तथा इसके लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को शिविर में लाभान्वित किया जाए जिससे उन्हें तहसील या जिला मुख्यालय जाकर काम करवाने से राहत मिल सके। इस दौरान उन्होंने शिविर के सभी काउंटरों पर पहुंचकर आवेदनों तथा उनमें प्रगति के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में उन्होंने लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया। शुक्रवार को कोयला, पलायता, रायथल, निपानिया, टांचा, सकतपुर, केलवाड़ा, गरड़ा में शिविर आयोजित होंगे।