बारां: विकास रथ दे रहे प्रदेश की प्रगति का संदेश
बारां। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रोें के विभिन्न गांवों में सुशासन रथों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया गया। इस दौरान बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने विकास रथों द्वारा राज्य सरकार के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार का निरीक्षण किया गया। साथ ही वहां उपस्थित आमजन से संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। गुरूवार को बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के कासमपुरा, बरावदी, कुण्ड़ी, ननावता, मुसईगुजरान, केरवालिया, कवाई, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के गरड़ा, बकनपुरा, खाखरा, खण्डेला, रामपुर टोड़िया, अंता क्षेत्र के नियाना, खजूरनाकलां, बमूलिया माताजी, दुगारी, ठिकरिया व छबड़ा क्षेत्र में बंजारी, गुराड़ी, सेतकोलू, दीगोदखालसा, उतावली व छीपाबड़ौद में सुशासन रथों के माध्यम से विकास योजनाओं की जानकारी व उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। गांव में पहुंचने पर इन रथों का स्वागत किया गया। प्रदर्शन में ग्रामीणों को राज्य सरकार की विकास योजनाओं, पारदर्शी शासन और जनहित के कार्यों की जानकारी दी गई।