
बारां : युवक का रेस्क्यू किया
बारां। जिला प्रशासन की ओर से मांगरोल क्षेत्र के महलपुर पंचायत के मूंड़िया गांव में पार्वती नदी में पुल निर्माण कार्य के दौरान एक युवक नदी में फंस जाने पर एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने तैरकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। मंगलवार रात युवक के नदी में फंसे होने की सूचना पर गोताखोर पांचू लाल, रघुवीर, कमलेश शाक्यवाल, मोनू पंकज सहित आठ गोताखोरों की टीम ने नदी में कूदकर युवक को बाहर निकाला।